Antrix

कंपनी की रूपरेखा

एन्ट्रिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एन्ट्रिक्स), 28 सितम्बर, 1992 में (कंपनी अधिनियम 1956 के अंतर्गत) गठित अंतरिक्ष विभाग (डीओएस) के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत भारत सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली एक कंपनी है | एन्ट्रिक्स, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का वाणिज्यिक अंग है| एन्ट्रिक्स, भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम से निर्गमित होने वाली सेवाओं एवं उत्पादों का वाणिज्यिक विपणन तथा प्रसार करती है | वर्ष 2008 में, कंपनी को ‘ मिनिरत्न ’ की स्थिति प्रदान की गई |

सैटकॉम
सेवाएँ
भू-प्रणाली
सेवाएँ
अंतरिक्षयान परीक्षण
सुविधाएँ
अंतरिक्षयान प्रणाली एवं
उपप्रणाली
मिशन सहायता
सेवाएँ
सुदूर संवेदी आँकड़े एवं
सेवाएँ