Antrix
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

जीएसएलवी मार्क-III

प्रक्षेपण यान के बारे में
GSLV Mk III एक तीन-स्तरीय भारी लिफ्ट लॉन्च वाहन है जिसे इसरो द्वारा विकसित किया गया है। इस वाहन में दो ठोस स्ट्रैप-ऑन, एक कोर लिक्विड बूस्टर और एक क्रायोजेनिक अपर स्टेज है।
GSLV Mk III को 4 टन वर्ग के उपग्रहों को भूसमकालिक ट्रांसफर कक्षा (GTO) में ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है या लगभग 10 टन को लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में ले जाने के लिए, जो GSLV Mk II की क्षमता का लगभग दोगुना है।
GSLV Mk III के दो स्ट्रैप-ऑन मोटर इसके मुख्य लिक्विड बूस्टर के दोनों ओर स्थित हैं। इन्हें ‘S200’ नाम दिया गया है, प्रत्येक में 205 टन का कंपोजिट सॉलिड प्रोपेल्लेंट होता है और इनके इग्निशन से वाहन का लिफ्ट-ऑफ होता है। S200 140 सेकंड तक काम करते हैं। स्ट्रैप-ऑन के कार्यशील चरण के दौरान, L110 लिक्विड कोर बूस्टर के दो क्लस्टर्ड विकास लिक्विड इंजन लिफ्ट-ऑफ के 114 सेकंड बाद ज्वलित होंगे ताकि वाहन के थ्रस्ट को और बढ़ाया जा सके। ये दो इंजन स्ट्रैप-ऑन के अलग होने के बाद भी लगभग 140 सेकंड लिफ्ट-ऑफ के बाद काम करना जारी रखते हैं।
LVM3 की पहली प्रयोगात्मक उड़ान, LVM3-X/CARE मिशन, 18 दिसंबर 2014 को श्रीहरिकोटा से उड़ी और उड़ान के वायुमंडलीय चरण का सफल परीक्षण किया। इस उड़ान में क्रू मॉड्यूल ऐटमॉस्फेरिक रिइंट्री एक्सपेरिमेंट भी किया गया। मॉड्यूल ने पुनः प्रवेश किया, नियोजित तरीके से अपने पैराशूट खोले और बंगाल की खाड़ी में उतरा।
जीएसएलवी एमके III के पहले विकासात्मक उड़ान, जीएसएलवी-एमके III-डी1 ने 05 जून, 2017 को एसडीएससी शार, श्रीहरिकोटा से जीसैट-19 उपग्रह को ज्योसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (GTO) में सफलतापूर्वक स्थापित किया।
वाहन विशिष्टताएँ
ऊँचाई: 43.43 m
व्यास: 4 m
स्टेज की संख्या: 3
लिफ्ट ऑफ द्रव्यमान: 640t