Antrix

उपग्रह आँकड़ा

वर्ष 1988 में, आइआरएस-1ए के प्रमोचन के साथ इसरो के प्रचालनीय सुदूर संवेदी कार्यक्रम की शुरुआत हुई | तब से इसरो ने कई प्रचालनीय सुदूर संवेदी उपग्रह प्रमोचित किए हैं |पहले के समान उद्देश्यों वाले उपग्रहों जैसे-आइआरएस-1ए,1बी,1सी एवं 1डी से आगे बढ़कर इसरो उपग्रहों के बहुविषयक श्रृंखलाओं की ओर अग्रसर हुआ | फिलहाल, इसरो के पास उपग्रहों की निम्नलिखित श्रृंखलाएँ हैं |