Antrix
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

परीक्षण सेवा

एन्ट्रिक्स, अंतरिक्ष प्रणाली की सुयोग्यता एवं परीक्षण के लिए नवोन्नत सुविधाएँ प्रदान करती है | इसरो उपग्रह समाकलन एवं जाँच स्थापना (आइसाइट), सभी अंतरिक्षयान समाकलन एवं जाँच सुविधाओं को एक छत के नीचे मुहैया कराने वाला एक विश्व-स्तरीय संयोजन, समाकलन, एवं परीक्षण परिसर है | पूर्ण संयोजन एवं परीक्षण क्रम के द्वारा एक मामूली ढाँचे को उड़ान योग्य अंतरिक्षयान तैयार करने में मदद मिलती है | इसमें वृहद उच्च क्षमता वाले उपग्रह के परीक्षण नियम के लिए जाँच सुविधा, अंतरिक्षयान के तापनिर्वात निष्पादन सुयोग्यता के लिए तापनिर्वात कक्ष, गतिक परीक्षण के लिए प्रदोलन प्रकंपक, भौतिक प्राचल मापन सुविधाएँ एवं सघन ऐंटिना परीक्षण सुविधा (सीएटीएफ) शामिल है |
प्रणाली स्तर सुविधाओं में निम्नलिखित चीजें शामिल हैं :
  • साफ कमरे
  • तापनिर्वात परीक्षण सुविधा
  • प्रदोलन परीक्षण सुविधा
  • ध्वनि परीक्षण सुविधा
  • सघन ऐंटिना परीक्षण सुविधा
  • विद्युतचुंबकीय व्यतिकरण (ईएमआइ) एवं विद्युतचुंबकीय व्यतिकरण संगतता (ईएमसी)
राष्ट्रीय अंतरिक्ष कार्यक्रम की आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद सुविधाओं पर अतिरिक्त क्षमता उपलब्ध कराया जाएगा |